Covid-19 : BJP MLA ने Lockdown की उड़ाई धज्जियां, समर्थकों के साथ Birth Day |वनइंडिया हिंदी

2020-04-11 675

o prevent the spread of Corona virus, a 21-day lockdown has been done in the country. Central and state governments are constantly asking people not to get out and follow important rules like social distancing. Despite this, some people are trying to break lockdown and do arbitrary. The same situation of the legislators of the government itself. In Karnataka, an MLA from the ruling party, BJP, celebrated the birthday with hundreds of supporters hoisting the lockdown.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने के लिए कह रही हैं। इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन तोड़कर मनमानी करने में जुटे हैं। खुद सरकार के विधायकों का भी यही हाल है. कर्नाटक में सत्ताधारी दल बीजेपी के एक विधायक ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया।

#Karnataka #BJPMLA #Lockdown